हरिद्वार। जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पांडे ने आज 35 हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत लालढाग व आसपास के क्षेत्रों व उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थि त बॉर्डर चेक पोस्टो का निरीक्षण किया गया एवं बॉर्डर पर तैनात CRPF SST FST टीमों को बॉर्डर चेक पोस्ट पर उत्तराखंड में प्रवेश करने वाले वाहनों की सघन चेकिंग करने एवं संदिग्धता पर तत्काल सूचित करने हेतु निर्देशित किया गया इसके अतिरिक्त बॉर्डर क्षेत्रों पर विशेष निगरानी एवं सतर्कता बनाए रखने हेतु भी निर्देशित किया गया मतदान की तिथि नजदीक होने पर उक्त क्षेत्रों में स्थित समस्त पोलिंग बूथों पर समस्त आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति कर बूथ कंपार्टमेंट आदि का निर्माण पूर्ण करने हेतु भी निर्देशित किया गया।
उक्त कार्यवाही एवं निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी महोदय के साथ उप जिलाधिकारी हरिद्वार थानाध्यक्ष श्यामपुर संबंधित जोनल मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट भी उपस्थित रहे।
More Stories
हरिद्वार पहुंचे IG अपराध एवं कानून व्यवस्था निलेश आनंद भरणे
जिलाधिकारी द्वारा विकासखंड डीडीहाट में श्री मलय नाथ स्वामी मंदिर में जाकर पूर्ण विधिविधान से पूजा अर्चना कर जनपद की खुशहाली हेतु कामना की
मानसून काल को देखते हुए जिलाधिकारी ने विकासखंड डीडीहाट, मुनस्यारी एवं कनालीछिना की सड़कों का स्थानीय निरीक्षण किया