हरिद्वार। पतंजलि विश्वविद्यालय में योग विज्ञान के शोधार्थी विक्रम सिंह रावत ने यूजीसी नेट की परीक्षा एक बार फिर पास की है। अभी तक इस परीक्षा को आठ बार पास कर चुके हैं।
यह एक राष्ट्रीय स्तर की पात्रता परीक्षा है, जिसका आयोजन विश्विद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के लिए सीबीएसई या नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के माध्यम से कराया जाता है | इस परीक्षा का आयोजन पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों को भारत में विश्विद्यालय स्तर पर शिक्षक की नौकरी के लिए और पीएचडी स्तर के कार्यक्रमों में प्रवेश प्राप्त करने में किया जाता है | यह परीक्षा अभ्यर्थी की शिक्षण व्यवसाय और अनुसंधान की योग्यता की जाँच करती है | यह परास्नातक में सम्मिलित किये गए सभी विषयों के लिए आयोजित की जाती है, आप अपने विषय के अनुसार इसकी तैयारी कर सकते है |
उच्च शिक्षण संस्थानों में प्राध्यापक पद की आर्हता प्राप्त करने के लिए नेट परीक्षा पास करना अनिवार्य है। जो कि बहंुत ही चुनौती है। हर साल लाखों युवा इस परीक्षा में बैठते हैं और हजारों ही सफल हाते हैं। ऐसे में एक रावत द्वारा इस परीक्षा को एक, दो बार नहीं आठ बार पास कर रिकॉर्ड बनाया है। उनका नेट पास करने का क्रम 2017 में शुरू हुआ और अभी तक जारी है।
बताते चले कि विक्रम सिंह रावत मूल रूप ये देवप्रयाग निवासी और वर्तमान में ऋषिकेश के रह रहे। रावत एम.ए योग व पीजी डिप्लोमा में गोल्ड मेडलिस्ट हैं।
वर्तमान में रावत पतंजलि विश्वविद्यालय में योग विषय के शोधार्थी हैं। नेट परीक्षा की तैयारी करने वालों के लिए योगाचार्य विक्रम सिंह रावत किसी प्रेरणा से कम नहीं हैं।
More Stories
मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के निर्माण प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक
धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर