देश में इतना क्राईम बढ गया है कि कानून से भी डर नहीं लगता। ऐसी ही वारदात एक क्लीनिक में काम करने वाली महिला को अपनी जान देकर चुकानी पडी।
यूपी के बुलंदशहर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस भी युवक द्वारा किए गए खौफनाक घटना सुनकर दंग रह गई। दरअसल शनिवार को एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के क्लीनिक में एक सर्जिकल ब्लेड से गला काटकर उसकी हत्या कर दी थी। 30 वर्षीय महिला अपने पति से अलग रह रही थी। बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद हुआ है।
पुलिस के अनुसार जिस व्यक्ति ने महिला की हत्या की है उसकी मुलाकात हापुड़ के एक निजी अस्पताल में हुई थी, जहां महिला काम करती थी। यहीं पर मेडिकल स्टोर चलाने वाले एक व्यक्ति से महिला को प्यार हो गया और दोनों ने शादी कर ली थी। हालांकि दोनों की शादी ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाई। शादी कुछ दिनों बाद ही दोनों आपस में झगड़ने लगे थे। दोनों के बीच मारपीट भी शुरू हो गई थी। पुलिस ने बताया कि महिला बुलंदशहर जिले के गुलावठी थाना क्षेत्र के बराल गांव में रहने लगी, जहां उसने एक निजी क्लीनिक भी खोला था। शनिवार को पति गुस्से में उसके क्लीनिक पहुंचा और पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी।
More Stories
एसएसपी डोबाल की अगुवाई में हरिद्वार पुलिस का हरफ़नमौला प्रदर्शन
करीब 30 लाख बाजार कीमत की स्मैक की जानी थी तस्करी, सतर्क पुलिस ने तस्करों के रोके कदम
मामूली बात को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष