उत्तराखंड के चंपावत जिले में सोमवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। हादसे में शादी से लौट रहे 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। यह हादसा सोमवार देर रात चंपावत जिले में हुआ।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि चंपावत जिले के डांडा क्षेत्र में सोमवार रात बारात से लौट रहा एक वाहन खाई में गिर गया, जिसमें 11 बारातियों की मौत हो गई। चंपावत से करीब 65 किलोमीटर दूर इस स्थान पर एक परिवार में शादी थी।
जानकारी के अनुसार कुमाऊं के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) नीलेश आनंद भरने के हवाले से बताया कि जिस वाहन में वे यात्रा कर रहे थे, वह सुखीढांग रीठा साहिब रोड के पास एक खाई में गिर गया। चंपावत जिले के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा ने कहा कि हमने दुर्घटनास्थल पर अब तक 11 शव बरामद किए हैं। हमारी जानकारी के अनुसार वाहन में 14 से 15 लोग सवार थे। बचाव दल अन्य लोगों की तलाश कर रहा है।
More Stories
परमार्थ निकेतन में आयोजित मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का समापन
मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड के विभिन्न उत्पादों पर आधारित स्टालों का भी अवलोकन किया
मुख्यमंत्री ने हिन्दी फिल्म ‘दि साबरमती रिपोर्ट’ का अवलोकन किया