
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक खराब मौसम रहने की संभावना जताते हुए 22 और 23 फरवरी को ओलावृष्टि और मैदानी क्षेत्र में तेज हवाओं का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा है कि, मंगल और बुधवार को गढ़वाल के अलावा कुमाऊं के बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों के कुछ स्थानों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
कुमाऊं मंडल अन्य क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान 3500 मीटर से ऊंचे इलाकों में बर्फबारी हो सकती है।बुधवार को राज्य में कहीं कहीं ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली गिरने और अंधड़ का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 24 फरवरी को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं कहीं हल्की बारिश, बर्फबारी की संभावना है।
25 को राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश, बर्फबारी की संभावना है। शेष मौसम शुष्क रहेगा। 25 के बाद अगले दो दिन बारिश में कमी आएगी। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है।

More Stories
गणतंत्र दिवस से पूर्व एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश किए जारी
SSP हरिद्वार के निर्देश पर हरिद्वार में चलाया गया रिफ्लेक्टर टेप अभियान
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर संविधान के प्रति आस्था