
हरिद्वार। मन्दिर व बंद मकान में हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो चोरों को सुबह गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चुराया गया सारा माल भी बरामद कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार बीते रोज कोतवाली ज्वालापुर में रवि गोस्वामी पुत्र राजवीर गोस्वामी निवासी शिव मंदिर दक्ष एंक्लेव हरि लोक द्वारा तहरीर देकर बताया गया कि बीती रात अज्ञात चोर उनके बंद मकान व मकान के पास स्थित मंदिर का ताला तोड़कर घर का सामान व धनराशि चोरी कर ले गए है।
सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी। चोरों की तलाश में जुटी पुलिस टीम को आज सुबह सूचना मिली कि चोरी की उक्त घटना में शामिल चोर क्षेत्र में देखे गये है। तथा वह कहीं भागने की फिराक में है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने क्षेत्र में चैकिंग अभियान चला कर रेगुलेटर पुल के समीप से दो लोगों को चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होने अपना नाम रोहित पुत्र जोगिंदर निवासी बाल्मीकि बस्ती व गुलफाम पुत्र हबीब निवासी पावधोई ज्वालापुर बताया। पुलिस ने उन्हे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

More Stories
SSP हरिद्वार के नेतृत्व में फ़र्ज़ी बाबाओं पर ऑपरेशन कालनेमि का प्रहार लगातार जारी
मुख्यमंत्री ने प्रगति मैदान नई दिल्ली में भारत अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में आयोजित उत्तराखण्ड दिवस में किया प्रतिभाग
निःशुल्क शिक्षा अभियान का प्रचार कार्यक्रम सफल, स्थानीय लोगों ने की सराहना