हरिद्वार । गत दिवसों में जनपद के कतिपय क्षेत्रो से मिल रही अवैध खनन की सूचना के संदर्भ में जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय द्वारा राजस्व एवं खनन विभाग को कड़ी कार्यवाही के निर्देश जारी किये।
जिलाधिकारी से प्राप्त निर्देशो के क्रम में आज हरिद्वार जनपद के तहसील भगवानपुर में उपजिलाधिकारी (श्री विजेश तिवारी), राजस्व एवं खान विभाग (श्री रवि नेगी) के संयुक्त दल द्वारा प्राप्त शिकायतो के दृष्टिगत कड़ी कार्यवाही की।
खान विभाग द्वारा 3 करेस्रो पर कार्यवाही की, जिसमे से 2 करेस्रो क्रमश (शिद्धान्त एवम खालसा करेस्रो) को अवैध भंडारण पाए जाने पर शीज कर दिया साथ ही लाखो का जुर्माना भी लगा दिया गया।
उक्त के अतिरिक्त मोहनरो नदी में गढ़वाल मंडल निगम के राजस्व चुगान लॉट (पट्टाधारक-लक्ष्मी कॉन्ट्रेक्ट) का भी औचक निरीक्षण किया।
चुगान लॉट में भारी अनिमितता पाए जाने पर संबधित को भी कड़ी चेतावनी का नोटिस जारी किया गया ।
उक्त के अतिरिक्त 02 ट्राली व 1 HM सीज कर थाने में सुपुर्द किये गए।
More Stories
त्यौहारों के दौरान सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए सचिव गृह ने ली बैठक, देहरादून में विशेष प्रबंध के निर्देश
मुख्य सचिव ने किया एन.आई.सी. उत्तराखण्ड की त्रैमासिक न्यूज़लेटर ‘द डिजिटल थ्रेड‘ का विमोचन
गुरुकुल कांगड़ी में एनसीसी का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ