हरिद्वार। गंगा सभा रजि० हरिद्वार द्वारा पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जयंती के अवसर पर विशिष्ट प्रतिभा एवं छात्र सम्मान समारोह कार्यकम ज्वालापुर के बैंकट हॉल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पांडे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार द्वारा तीर्थ पुरोहित समाज के विभिन्न कक्षाओं में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत कर उन्हे सम्मानित किया गया। वहीं इससे पूर्व कार्यक्रम में शामिल मुख्य अतिथियों के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई एवं गंगा सभा के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय जी को भावपूर्ण स्मरण करते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया।
इस मौके पर गंगा सभा के पदाधिकारियों ने भी मालवीय जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें अपनी ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता गंगा सभा के सभापति कृष्ण कुमार ठेकेदार द्वारा की गई एवं संचालन नितिन खेड़े वाले द्वारा किया गया। समारोह कार्यकम मे गंगा सभा के सभापति कृष्ण कुमार ठेकेदार, अध्यक्ष प्रदीप झा, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, स्वागत मंत्री डॉ. सिद्धार्थ चक्रपाणि, कोषाध्यक्ष यतीन्द्र सिखौला, समाज कल्याण मंत्री नितिन गौतम, प्रचार मंत्री गोपाल प्रधान, सचिव समाज कल्याण समिति अवधेश पटवर, सचिव स्वागत एवं घाट व्यवस्था वीरेंद्र कौशिक, शैलेंद्र खेरवाल, देवेंद्र पटवर, आशीष मारवाड़ी, मनोज झा, आशुतोष शर्मा सराय वाले, अनुराग लिब्बारेडी, पराग मिश्रा, शांतनु चंद्रमण के, विभोर कौशिक, अनिल कौशिक आदि पुरोहित लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।
More Stories
प्रधानमंत्री द्वारा खिलाड़ियों का हमेशा उत्साहवर्द्धन किया जाता है : मुख्यमंत्री
बीजेपी के 46, वे स्थापना दिवस पर सरदार पटेल मंडल के अध्यक्ष आशीष शर्मा को सक्रिय सदस्यता दिलाई गई
मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन ने राज्य से संबंधित प्रकरण में कैबिनेट सचिव तथा भारत सरकार के विभिन्न सचिवों से भेंट की