
हरिद्वार। लक्सर-रुड़की हाईवे पर बीती देर रात चोरों ने प्रोविजन स्टोर का ताला तोड़कर दुकान में रखे लाखों रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया। दुकानदार को मामले की जानकारी सुबह मिली, जब वो प्रोविजन स्टोर खोलने पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार हरिओम गुप्ता का लक्सर-रुड़की हाईवे पर एचआर पब्लिक स्कूल के पास प्रोविजन स्टोर है। गुरुवार रात को रोज की तरह हरिओम गुप्ता प्रोविजन स्टोर बंद करके अपने घर गए। तभी रात में अज्ञात चोरों ने उनके स्टोर पर हाथ साफ कर दिया। हरिओम गुप्ता के मुताबिक शुक्रवार सुबह जब वो स्टोर खोलने पहुंचे तो देखा कि शटर का ताला टूटा हुआ था। उन्होंने अंदर जाकर देखा तो घी और रिफाइंड के टिन गायब थे। इसके अलावा चाय की पत्ती, ड्राई फूड्स, सिगरेट-बीड़ी और महंगे सामानों को भी चोर अपने साथ ले गए। पूरी दुकान में सामान इधर-उधर बिखरा हुआ पड़ा था। चोरों की पहचान न हो सके, इसके लिए वे अपने साथ सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी ले गए। हरिओम गुप्ता ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी और जांच पड़ताल की। इस मामले में हरिओम गुप्ता ने लक्सर कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है। वहीं उन्होंने बताया है कि उनका करीब 15 लाख रुपए का माल चोरी हो चुका है।

More Stories
किसान द्वारा हल्द्वानी में आत्महत्या के गंभीर प्रकरण पर मुख्यमंत्री ने अत्यंत संवेदनशीलता से लेते हुए मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती के अवसर पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएँ
मुख्यमंत्री से पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री प्रेमचंद्र अग्रवाल, विधायक श्री खजान दास आदि ने मुलाकात कर अंकिता भंडारी प्रकरण में CBI जांच की संस्तुति प्रदान करने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया