November 24, 2024

एस डी आई एम टी के छात्र-छात्राओं ने आईआईटी रूड़की में ऐजुकेशनल भ्रमण किया

हरिद्वार स्वामी दर्शनानन्द इन्स्टीटयूट ऑफ मैनेजमैंट एण्ड टैक्नॉलोजी पॉलिटेक्निक के छात्र-छात्राओं ने आईआईटी रूड़की में ऐजुकेशनल भ्रमण किया गया। इस भ्रमण में उन्होंने ‘‘राष्ट्रीय स्वच्छता गंगा मिशन’’ (नेशनल क्लिन गंगा मिशन) के अंतर्गत चलने वाले सीवरेज प्लांट और गंगा सफाई अभियान के बारे में जानकारी प्राप्त की।

आईआईटी से इस मिशन में जुड़े कोर्डिनेटर्स ने विभिन्न तकनीकी जानकारियों के बारे में विस्तार से बताया। छात्र-छात्राओं को मिशन के इतिहास और उसके लिए लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के बारे में चर्चा और सुझाव दिये।

एसडीआईएमटी के महानिदेशक प्रो. एस.सी./धमीजा, प्रधानाचार्य अशोक कुमार गोतम, डायरेक्टर जयलक्ष्मी, डीन डॉ. राहुल एवं रजिस्टरार अनुराग गुप्ता ने हरि झण्डी दिखा कर एजुकेशनल भ्रमण के लिए बस को रवाना किया।

इस अवसर पर संस्थान की और से कोर्डिनेट करने वालों में व्याख्याता वीरेन्द्र नाथ राय, अमान उल्लाह, उमेश चंद्रा, गौरव कुमार, प्रज्ञा शर्मा, अंजुम, आशिष कुमार रहें।

भ्रमण पर जाने वालें विद्यार्थियों में रितिक, जैनब, गायत्री, अंजली, सूर्यकांत, त्यूबा, अर्चित, रिया, हिमांशु, आयुश चौहान, दीपक, निखिल, हिमांशी, साक्षी, मिनाक्षी, नितिन, मनीष, मानसी, अफजल, पीयूष, वीशू, आदित्य, प्र्रतीक राय, लखवींदर, अंजली, अतुल, जतीन, शंकू, रितिका विटोलिया, विधि, सार्थक, राजन, वरूण राजपूत, प्रियांशु, सचिन आदि सहित सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

You may have missed