देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव परिणाम कल घोषित हो जाएंगे। ऐसे में चुनावी नतीजों से पहले सतपाल महाराज ने हरीश रावत को लेकर बड़ा बयान दिया है। महाराज ने कहा कि हरीश रावत जो मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं, वह सपना मतगणना के बाद टूटने वाला है। हरीश रावत पहले रामनगर से भागे और अब लालकुआं में उनकी नैया डूबने वाली है। लिहाजा, हरीश रावत जो मुख्यमंत्री बनने का सपना लिये बैठे हैं, वह कल चुनाव परिणाम आने के बाद ही धरा का धरा रह जाएगा।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता सतपाल महाराज ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि हरीश रावत जो सपना देख रहे हैं, वह चुनाव नतीजे सामने आने के बाद ही टूट जाएगा। वहीं, इस मौके पर सतपाल महराज ने सूर्यधार बांध निर्माण में अनियमिताओं को लेकर गठित कमेटी की जांच पर कहा कि विभागीय स्तर पर इसकी जांच चल रही है, इस मामले में जो सत्यता होगी वह जांच पूरी होने के सबके सामने आ जाएगी।
More Stories
रक्षाबंधन का त्योहार हर्षोंल्लास से मनाया गया
पतंजलि फ्लाईओवर के तीनों गड्ढों को भर दिया गया संभवत कल ट्रैफिक खोल दिया जायेगा
धराली आपदा पर केंद्र की नज़र, हर संभव मदद दे रही केंद्र सरकार : केंद्रीय मंत्री श्री रामदास अठावले