हरिद्वार। प्रेस क्लब हरिद्वार में होली का उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डीआईजी योगेंद्र सिंह रावत, निर्मल अखाड़ा के महंत जसविंदर सिंह शास्त्री, गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ सहित प्रेस क्लब के पदाधिकारियों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ किया गया ।उसके बाद उत्तराखंड सांस्कृतिक विभाग की टीम द्वारा होली की प्रस्तुत दी गई। होली के इस उत्सव में भाग लेने के लिए सभी महा अनुभव का चंदन टीका लगाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर डीआईजी योगेंद्र सिंह रावत का बैंगन मिर्च की माला एवं गोभी का फूल देकर स्वागत किया गया । डीआईजी योगेंद्र सिंह रावत ने सभी प्रेस क्लब के सदस्यों एवं उनके परिवार वालों को होली की हार्दिक शुभ कामनाएं दी। इसके साथ ही गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा महामंत्री तन्मय वशिष्ठ कौशिक, आर्ट ग्रुप डायरेक्टर नीरा कोशिका का पटका पहनाकर स्वागत किया गया।
कवि सम्मेलन के मशहूर कवि फौजदार विनय सुशील रजनी सोनी ने अपनी कविताओं एवं क्या सुना कर दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम का संचालन रजनी कांत शुक्ला ने किया। प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेंद्र नाथ गोस्वामी,ल् महामंत्री राजकुमार कोषाध्यक्ष तनुज वालिया ने सभी को होली की शुभकामनाएं दी ।
इस अवसर पर विकास झा, जयपाल सिंह, मोहित अग्रवाल, रामचंद्र कनौजिया, सुरेंद्र बोकाडिया, दीपक नौटियाल ,अश्वनी अरोड़ा, रामेश्वर गॉड, रामेश्वर दयाल शर्मा, धर्मेंद्र चौधरी, नवीन पांडे, तिलोक चंद भट्ट, सुदेश आर्य, कुलभूषण शर्मा, जोगेंद्र सिंह मावी, महावीर नेगी ,सुनील दत्त पांडे, अमित शर्मा , संदीप रावत, संदीप शर्मा वेद प्रकाश चौहान, रजत चौहान, रघुवीर सिंह, विक्रम, सुनील कुमार, विवेक शर्मा, अमर सिंह, सरवन अरोड़ा, राधिका नागर, सूचना विभाग से गीता देवी हरिद्वार सूचना अधिकारी अश्वनी अरोड़ा आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
More Stories
परमार्थ निकेतन में आयोजित मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का समापन
मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड के विभिन्न उत्पादों पर आधारित स्टालों का भी अवलोकन किया
मुख्यमंत्री ने हिन्दी फिल्म ‘दि साबरमती रिपोर्ट’ का अवलोकन किया