हरिद्वार । स्वामी दर्शनानन्द इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेंजमेंट एण्ड टैक्नोलॉजी, हरिद्वार मे चल रही तीन दिवसीय ‘‘उमंग’’ खेल-कूद प्रतियोािगता का समापन बड़ी ही धूम-धाम से हुआ। उमंग के अन्तिम दिन पोलिटैक्निक के छात्र राव अफ़जल ने अपने संस्थान के प्रधानाचार्य अशोक कुमार गौतम की स्कैच बनाकर सभी से वहावाही लूटी। इसके बाद गायन में हिमांशु, बीबीए प्रथम वर्ष, आर्यन शर्मा कम्प्यूटर साइंस द्वितीय वर्ष द्वितीय स्थान पर आये, डांसिग मंे देव कुमार शर्मा, कम्प्यूटर साइंस प्रथम एवं आयुश सोलंकी कम्प्यूटर साइंस द्वितीय स्थान पर आये। रैम्प वॉक मेें प्रथम टीम इशित, दीक्षा, खुशी, कशिश, गायत्री की रही एवं महिमा, सचिन, अफ़जल राव, पारस, निखिल, सूर्यकांत, सिमरन, आदित्य, जैनब, दीपक और अंजली की टीम द्वितीय स्थान पर रही।
इस अवसर पर विजेताओं को संस्थान के महानिदेशक प्रो0 एस0सी0धमीजा, प्रधानाचार्य अशोक कुमार गौतम, निदेशक अंकुश ओहरी, डॉ0 जयलक्ष्मी ने ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
प्रो0 धमीजा ने इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों को एवं शिक्षगण एवं कर्मचारियों को होली की शुभकामनायें दी। कार्यक्रम में पंकज कुमार, आशीष कुमार, डॉ0 राहुल, आयुश धीमन, अनुराग गुप्ता, गौरव कुमार, अंकित कुमार, उमेश कुमार, पूजा विश्वकर्मा, प्रज्ञा शर्मा, दिव्या राजपूत, ज्योति राजपूत, अमान उल्लाह, गौरव भाटिया, देवेन्द्र रावत, ज्योति राजपूत, धरनीधर वाग्ले आदि उपस्थित रहें।
More Stories
हरिद्वार पुलिस ने कावड़ियों के लिए किया जारी हेल्पलाइन नंबर
आगामी 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस पूरे जनपद में सम्मान के साथ मनाया जाएगा डीएम
कैलाश मानसरोवर यात्रियों का पहला दल आज लिपुलेख को पार कर चीन क्षेत्र में प्रवेश कर चुका