November 24, 2024

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक आयोजित

हरिद्वार। जिलाधिकारी हरिद्वार श्री विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में दिनांक 28 मार्च,2022 को जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक आयोजित हुई थी, जिसमें जिलाधिकारी ने मूर्तियों को गंगा में विसर्जित किये जाने के सम्बन्ध में स्थाई हल निकालने के लिये अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) श्री बीर सिंह बुदियाल की अध्यक्षता में एक पांच सदस्यीय समिति का गठन किया था, जिसे तीन दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये थे, जिसके क्रम में आज समिति ने वीआईपी घाट के सामने धोबीघाट के पास मूर्तियां विसर्जित करने के लिये कुण्ड बनाने, दूसरा कुण्ड बैरागी कैम्प के पास बनाने, जिसमें मिट्टी आदि की मूर्तियां विसर्जित होंगी। ठोकर नम्बर चार एवं पांच (दुधियाबन्ध)के बीच किसी भी प्रकार की भू-समाधि, जल समाधि, लावारिश शवों/ लाशों को प्रवाहित करने को रोकने हेतु नगर निगम पूर्ण विवरण/नियम/जानकारी देने वाले सूचना पट्ट विभिन्न स्थानों में स्थापित करेगा ताकि अधिक से अधिक लोगों को इस सम्बन्ध में जागरूक किया जा सके। बैरागी कैम्प के एल प्वाइण्ट पर खण्डित पत्थर की मूर्तियों को विसर्जित करने हेतु चिह्नित किया गया। ये कार्य 01 अप्रैल,2022 तक पूर्ण कर लिये जायेंगे।

स्थल चिह्नांकन के समय कमेटी के अध्यक्ष श्री बीर सिंह बुदियाल, सिटी मजिस्ट्रेट श्री अवधेश कुमार सिंह, एस0पी0 सिटी श्री स्वतंत्र कुमार, सहायक नगर आयुक्त श्री एम0एन0 शाह, गंगा समिति के सदस्य श्री रामेश्वर गौड़, सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियन्ता, नायब तहसीलदार, क्षेत्रीय पटवारी आदि मौजूद थी।

You may have missed