November 24, 2024

अवेध खनन पर प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, 02 जेसीबी आज फिर सीज

हरिद्वार। जनपद के भोगपुर एवम लालढांग क्षेत्रो में शासन स्तर से स्वीकृत अल्प अवधि के निजी खनन अनुज्ञाओ में अवैध खनन की सूचनाओ के संदर्भ में जिलाधिकारी *श्री विनय शंकर पाण्डेय द्वारा* आज पुंन राजस्व एवं खनन विभाग को कड़ी कार्यवाही के निर्देश जारी किये।

जिलाधिकारी से प्राप्त कड़े निर्देशो के क्रम में आज हरिद्वार जनपद के तहसील हरिद्वार के भोगपुर एवम लालढांग (रसूलपुर मिठिबेरी) में संचालित समतलीकरण एवम वाहर स्टोरेज टैंक/ मत्स्य तालाब के लिए स्वीकृत अल्प अवधि की अनुज्ञाओ पर औचक छापेमारी की।

नायब तहसीलदार हरिद्वार (श्री गिरीश त्रिपाठी), राजस्व एवं खान अधिकारी (श्री रवि नेगी) के संयुक्त दल द्वारा प्राप्त शिकायतो के दृष्टिगत कड़ी कार्यवाही करते हुए क्षेत्र में संचालित अनुज्ञाओ का निरीक्षण किया, अनुज्ञा क्षेत्र से बाहर 02 जेसीबी मशीनों को तत्काल प्रभाव से मोके पर ही सीज किया गया, तथा अनिमितता पाए जाने पर अर्थदंड वसूलने की संस्तुति आख्या भी जिलाधिकारी महोदय को प्रेषित की जा रही है।

साथ ही 03 ट्रैक्टरों मय अवैध उपखनिज के परिवहन करते पाए जाने पर सीज किया गया।

अनुज्ञाओ में अनिमितता/ अवैध खनन पाए जाने की दशा में लाखो का जुर्माना की संस्तुति की जा रही है।

औचक निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय द्वारा अवैध खनन कर्ताओ के ई0 पोर्टलों को तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेशो तक बंद किये जाने के निर्देश जिला खान अधिकारी को दिए।

*जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय* द्वारा कार्यवाही के बाद राजस्व एवम खनन विभाग के अधिकारियो को जनपद अंतर्गत किसी भी स्थल क्षेत्र में अवैध खनन/ भंडारण / परिवहन पर शक्त से शक्त कार्यवाही के पुनः निदेश दिए है।

You may have missed