हरिद्वार: अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) वीर सिंह बुदियाल ने अवगत कराया कि आयुक्त खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा संख्या-252 दिनांक 23.03.2022 में दिये गये निर्देशों के कम में रबी विपणन सत्र 2022-23 में मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत गेहूँ खरीद के संबंध में बैठक आहूत की गई।
बैठक में उप सम्भागीय विपणन अधिकारी, हरिद्वार, प्रबंधक, यू0सी0एफ0 हरिद्वार व समस्त क्रय केन्द्र प्रभारी हरिद्वार उपस्थित हुए। सत्र 2022-23 में जनपद हरिद्वार में इस बार कुल 31 क्रय केन्द्र सेन्टर, जिसमें विपणन शाखा के 06 क्रय केन्द्र, कॉरपोरेटिव व यू०सी०सी०एफ तथा अन्य शाखाओं के कुल 25 क्रय केन्द्र स्थापित किये गये हैं। इस बार गेहूं खरीद सत्र दिनांक 01 अप्रैल, 2022 से दिनांक 31 मई, 2022 तक प्रस्तावित है। उप सम्भागीय विपणन अधिकारी, हरिद्वार प्रबंधक यू०सी०एफ0 हरिद्वार को निर्देशित किया कि वह कृषकों के ऑनलाईन आवेदन हेतु जिस दस्तावेज की आवश्यकता हो, को तद्नुसार क्रय केन्द्र के बाहर, संबंधित मण्डी समिति में बैनर/पलैक्स नियमानुसार लगाना सुनिश्चित करें, जिससे आवेदन करने आये कृषकों को सहुलियत हो सके। बैठक में उपस्थित उप सम्भागीय विपणन अधिकारी, हरिद्वार प्रबंधक यू0सी0एफ0 हरिद्वार को निर्देशित किया गया कि चूंकि इस बार ई-पोर्टल पर कृषकों के सत्यापन संबंधित क्षेत्र के उप जिलाधिकारी द्वारा ऑनलाईन किया जायेगा।
अतः उप सम्भागीय विपणन अधिकारी, हरिद्वार प्रबंधक यू0सी0एफ0 हरिद्वार तथा कय केन्द्र प्रभारियों को यह निर्देशित किया गया कि संबंधित क्षेत्र के उप जिलाधिकारी/तहसीलदार से समन्वय स्थापित करते हुए ई पोर्टल पर कृषकों के ऑनलाईन सत्यापन की कार्यवाही सुनिश्चित करें, ताकि कृषक सत्यापन उपरान्त अपना गेहूँ संबंधित कय केन्द्र पर विक्रय कर सकें। विपणन शाखा, हरिद्वार एवं प्रबंधक, यू०सी०एफ, हरिद्वार को यह निर्देशित किया गया कि क्रय केन्द्रो में गेहँू खरीद प्रारम्भ होने से पहले बोरे की मांग प्रेषित कर यह सुनिश्चित किया जाए कि गेहॅू खरीद से पूर्व बोरे प्राप्त कर लिये जाये। समस्त क्रय केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि गेहूॅ खरीद से पूर्व क्रय केन्द्रो में नमी मापक यंत्र स्थापित कर लिया जाये। इस कार्य में किसी तरह की लापरवाही न हो। कृषकों से गेहूॅ खरीद का भुगतान रबी नीति 2022-23 में उल्लिखत प्राविधानों के अनुरूप करने के निर्देश दिये गये।
अन्त में बैठक में उपस्थित समस्त आधिकरियों/कर्मचारियों को गेहूॅ खरीद से पूर्व समस्त आवश्यक व्यवस्थायें समय से कराने हेतु निर्देशित किया गया।
More Stories
जिला मजिस्ट्रेट एवम् जिलाधिकारी ने अन्य जनपदों / राज्यों से जनपद हरिद्वार में कुक्कुट पक्षियों/अण्डों / कुक्कुट मांस इत्यादि परिवहन कर लाये जाने पर 01 सप्ताह की अवधि तक लगाई रोक
आज 15 अगस्त में मुख्यमंत्री पदक से सम्मानित होंगे जीआरपी में तैनात इंस्पेक्टर बिपिन चंद्र पाठक
15अगस्त के पर सुरक्षा के दृष्टिगत एसएसपी हरिद्वार के*निर्देशित क्रम में शहर से लेकर देहात तक जनपद में चलाया जा रहा सघन चेकिंग अभियान