
आयुक्त ने गढ़वाल मण्डल के संबंधित अधिकारी को यह भी निर्देश दिए कि विभाग टोल फ्री नम्बर जारी करें जिससे चारधाम या़त्रा में आने वाले लोगों को सुविधा की जानकारी प्राप्त/शिकायत कर सकें। उन्होंने कहा कि हैली सेवाओं को लेकर ऑनलाइन बुकिंग में लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। हैली सेवा स्थलों में यात्रियों के लिए मानकों के अनुरूप सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध रहें, इस बात को गम्भीरता से लिया जाए। आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों से यात्रा मार्गों की जानकारी लेते हुए और शीघ्र यात्रा मार्गों को सुगम सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि रूद्रप्रयाग से गौरीकुंड क्षेत्र में एक अधिशासी अभियन्ता की तैनाती सुनिश्चित की जाए। उन्होंने लामबगढ़ में ट्रीटमेंट कार्य के अलावा अवशेष 300 मीटर कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करें। वहीं धरासु-यमुनोत्री मार्ग पर कुंथनोर के समीप 300 मीटर के कार्य को भी यथाशीघ्र पूर्ण करते हुए सड़क को सुगम बनाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर आयुक्त नरेन्द्र सिह क्वीरियाल, एसईएनएचलोनिवि हरीश पांगती, के अलावा यात्रा व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण टीम ने किया ग्राम मुंडलाना का निरीक्षण
मुख्य सचिव ने सचिवालय में प्रदेश में झुग्गी बस्तियों के पुनर्विकास से सम्बंधित बैठक ली
धामी सरकार – चली गरीब के द्वार