
हरिद्वार। ज्वालापुर रेलवे फाटक पर डॉ भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव समिति के तत्वधान में डॉ आंबेडकर की 131 वी जयंती धूमधाम से मनायी गयी। इस शुभ अवसर पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, समाजसेवी विशाल गर्ग, बसपा प्रदेश अध्यक्ष आदित्य बृजपाल ने कार्यक्रम को संबोधित किया।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बाबा साहब अंबेडकर के बताए हुए रास्ते पर चलने का आह्वान करते हुए कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर कई प्रतिभाओं के धनी थे। वह एक राजनीतिज्ञ, न्यायविद, अर्थशास्त्री और समाज सुधारक थे। डॉ0 अंबेडकर दलित बोध, आंदोलन के पीछे की ताकत थे। इसी क्रम में समाजसेवी डॉ विशाल गर्ग ने कहा कि डॉ0 अंबेडकर ने तत्कालीन भारतीय समाज में व्याप्त जातिगत भेदभाव सामाजिक अन्याय के खिलाफ लड़ने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
नेपाल सिंह व संयोजक विशाल राठौड़ ने कहा कि देश का संविधान लिखने वाले डॉक्टर भीमराव अंबेडकर भारत के पहले कानून एवं न्याय मंत्री थे। इस अवसर पर विक्रांत राठौर, जोगेंद्र पाल, रवि, बाबूराम, देशवाल, शिवपाल आदि मौजूद रहे।

More Stories
मुख्यमंत्री योगी ने राज्यमंत्री के पिता को दी श्रद्धांजलि
बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर प्रकल्प मिशन ज्ञान गंगा का शुभारंभ
मुख्यमंत्री धामी की जन-केंद्रित पहल का असर, “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” से 3.56 लाख से अधिक लोग लाभान्वित