रुड़की।
कोरोना संक्रमण के बीच ब्लैक फंगस नामक बीमारी भी धीरे-धीरे पैर पसारती जा रही है। ब्लैक फंगस के कारण अब तक कई मौत हो चुकी है और कई लोगो का उपचार चल रहा है। इसी बीच रुड़की शहर में ब्लैक फंगस का पहला मामला सामने आने पर स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। अस्पताल के डॉक्टरों ने ब्लैक फंगस के लक्षण देखते हुए मरीज को हायर सेंटर एम्स के लिए रेफर कर दिया।दरअसल रुड़की के सिविल अस्पताल में ब्लैक फंगस का पहला मामला सामने आया है। जिससे अस्पताल प्रशाषन में हड़कम्प मच गया हैं। आपको बता दें कि रुड़की के सिविल अस्पताल में एक महिला को उसके परिजन चैकअप कराने के लिए लेकर आए थे। महिला कोरोना पॉजिटिव के साथ साथ ब्लैक फंगस की भी शिकार थी।
अस्पताल के डॉक्टरों ने महिला में ब्लैक फंगस के लक्षण होने की पुष्टि की है। वही अस्पताल के डॉक्टरों ने महिला को अस्पताल में भर्ती कर उपचार शुरू करने के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। साथ ही परिवार के सभी सदस्यों के जांच सैम्पल की तैयारी में जुट गई हैं। वही ब्लैक फंगस के पहले मामले ने रुड़की सिविल अस्पताल के डॉक्टरों की नींद उड़ाकर रख दी है। एक तरफ तो कोरोना का कहर दूसरी तरफ अब ब्लैक फंगस का मामला सामने आने से अस्पताल प्रशासन मुस्तैद हो गया है।
More Stories
मुख्य विकारा अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारसन के चिकित्सालय भवन एवं परिसर का निरिक्षण किया
चारधाम यात्रा सीजन को सरल एवं व्यवस्थित तरीके से संचालन हेतु सभी अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करेंः जिलाधिकारी
मुख्य सचिव ने विभिन्न विषयों पर शहरी विकास एवं सिंचाई विभाग के साथ बैठक की