November 24, 2024

इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन ने डा नरेश चौधरी को सम्मानित किया

हरिद्वार। इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन ने ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के प्रोफेसर नरेश चौधरी विभागा, यक्षध्रेडक्रास सचिव को उत्कृष्ट एवं समर्पित कार्यांे के लिये एक सम्मान समारोह में सम्मानित किया। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष, पूर्व मंत्री मदन कौशिक ने डा. नरेश चौधरी को सम्मानित करते हुए कहा कि कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी में कार्य करना एक चुनौतीपूर्ण टास्क था जिसको डा. नरेश चौधरी ने पूर्ण मनोयोग एवं कर्मठता से निर्वहन किया। करोना काल की प्रथम एवं द्वितीय लहर तथा वर्तमान में कोविड-19 वैक्सीनेशन में भी डा. नरेश चौधरी द्वारा जो समर्पित भावना से जन समाज की सेवा की जा रही है। जिसके लिये उनकी समाज में सराहना हो रही है। डा. चौधरी ने जनपद हरिद्वार ही नहीं बल्कि उत्तराखण्ड राज्य का भी गौरव बढाया है। मदन कौशिक ने कहा कि वर्षों से डा. नरेश चौधरी के समर्पित उत्कृष्ठ कार्यों को मैने स्वयं देखा है, जो भी दायित्व उनको शासकीय अधिकारी के रूप में मिलते हैं उनका निर्वहन को वे पूर्ण निष्ठा एवं कर्मठता से करते हैं। इसके अतिरिक्त डा. चौधरी सामाजिक सेवा में भी अग्रणी भूमिका में समाज की तत्परता और समर्पण भावना से जो कार्य कर रहे है वह अत्तुलनीय है। आईएमए के अध्यक्ष डा. दिनेश सिंह ने कहा कि आईएमए ने निर्णय किया कि समाज में उत्कृष्ठ कार्य करने वालों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाए इसके लिये सर्वसम्मति से डा. नरेश चौधरी विशेष रूप से सामाजिक कार्यांे के लिये समर्पित स्वयंसेवक नजर आये। उन्होंने कहाकि डा. नरेश चौधरी चिकित्सक होने के साथ-साथ समाज की बढ़-चढ़कर सेवा कर रहे हैं। आईएमए की सचिव डा. अजुल श्रीमाली ने भी डा. नरेश चौधरी के कार्यो की अपने संबोधन में विशेष रूप से सराहना की। समारोह में डा. विपिन मेहरा, डा. एसके सोधी, डा. नीता मेहरा, डा. जसप्रीत सिंह, डा. मुकेश मिश्रा, डा. ओपी वर्मा, डा. यतेन्द्र नागयान, डा. एके जैन, डा. राम शर्मा, डा. कैलाश पाण्डेय आदि चिकित्सक सपरिवार उपस्थित थें। संचालन डा. अंजली मिश्रा ने किया।

You may have missed