पूरे देश के साथ-साथ यूपी में भी फिर से कोरोना का डर लोगों को सताने लगा लगा है। यहां 24 घंटे में 278 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं। गौतमबुद्ध नगर में सबसे ज्यादा 133 मामले सामने आए हैं। दूसरे नंबर पर गाजियाबाद में 68, लखनऊ में 18, मेरठ में 8 और आगरा में 7 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं। 20 अप्रैल के बाद से लगातार मामलों में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है।
जिसके मद्देनज़र प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों टीम-9 के साथ बैठक की थी। इस दौरान टेस्टिंग को बढ़ाकर डेढ़ लाख करने का निर्देश दिया था। शनिवार को 1.28 लाख सैंपल की जांच की गई। बता दें, प्रदेश में 11 अप्रैल को 14 मामले दर्ज किए गए थे, वहीं 30 अप्रैल को यह आंकड़ा 278 पहुंच गया। वहीं प्रदेश में एक्टिव केस का आंकड़ा बढ़कर 1538 हो गया है। एक तरफ जहां कोरोना लगातार अपना पैर पसार रहा है, वहीं इसे हराने की कोशिश में भी कोई कमी नहीं आयी है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अब तक 31 करोड़ 48 लाख 49 हज़ार 609 वैक्सीन की डोज लगायी जा चुकी है। 18 साल से ज्यादा उम्र के 15 करोड़ 29 लाख 77 हज़ार 653 लोगों को पहली डोज और 13 करोड़ 4 लाख 41 हज़ार 440 लोगों को दोनों डोज लग चुकी है। इसके अलावा 15 से 17 साल के बीच के 1 करोड़ 33 लाख 43 हज़ार 199 लोगों को पहली डोज और 92 लाख 98 हज़ार 832 लोगों को दोनों डोज लग चुकी है। 12 से 14 साल के 51 लाख 39 हज़ार 197 बच्चों को पहली डोज और 2 लाख 99 हज़ार 858 बच्चों को दोनों डोज लग चुकी है। वहीं प्री-कॉशन डोज लगावाने वालों की संख्या 27 लाख 87 हज़ार 781 है। रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश के 18 जिले अभी सुरक्षित हैं, लेकिन 57 जिलों में संक्रमण पहुंच गया है।
More Stories
चिकित्सालय में मिली 02 वर्ष से एक्सपायरी डेट की दवाई
डीएम के निर्देश पर उपजिलाधिकारी हरिगिरि ने उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश का निरीक्षण किया
राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन ऋशिकुल आयुर्वेद महाविद्यालय में किया गया