हरिद्वार। पड़ोसी के घर दूध लेने गई लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की किशोरी को पड़ोसी के नौकर ने अकेला देख बुरी नीयत से पकड़ लिया। जिसके बाद नौकर ने नाबालिग के कपड़े उतारने का प्रयास किया। विरोध करने और रोने की आवाज सुनकर नाबालिग के परिजन मौके पर पहुंचे। जिसके बाद नाबालिग को आरोपी के चुंगल से छुड़ाया।
नाबालिग बच्ची के शोर को सुकर आसपास के लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए। मौके पर पहुंचे लोगों ने आरोपी नौकर की जमकर पिटाई भी की। बाद में घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी को पकड़कर कोतवाली ले गई। कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपी गुलशेर निवासी भलस्वा जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। वह किशोरी के पड़ोसी के यहां नौकरी करता है। उसने नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
More Stories
हजरत मखदूम अली अहमद साबिर साहब के पवित्र दरबार में उर्स मेले का आग़ाज़
आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने हेतु हरिद्वार पुलिस की कसरत जारी
अगले 3 घंटों में उत्तराखंड के कई जिलों में येलो अलर्ट