हरिद्वार। पड़ोसी के घर दूध लेने गई लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की किशोरी को पड़ोसी के नौकर ने अकेला देख बुरी नीयत से पकड़ लिया। जिसके बाद नौकर ने नाबालिग के कपड़े उतारने का प्रयास किया। विरोध करने और रोने की आवाज सुनकर नाबालिग के परिजन मौके पर पहुंचे। जिसके बाद नाबालिग को आरोपी के चुंगल से छुड़ाया।
नाबालिग बच्ची के शोर को सुकर आसपास के लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए। मौके पर पहुंचे लोगों ने आरोपी नौकर की जमकर पिटाई भी की। बाद में घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी को पकड़कर कोतवाली ले गई। कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपी गुलशेर निवासी भलस्वा जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। वह किशोरी के पड़ोसी के यहां नौकरी करता है। उसने नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
More Stories
मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन ने राज्य से संबंधित प्रकरण में कैबिनेट सचिव तथा भारत सरकार के विभिन्न सचिवों से भेंट की
मुलजिम फरार फरार प्रकरण में कप्तान का हार्डकोर एक्शन
SSP हरिद्वार के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर के निर्देशन में अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम/एमबी एक्ट में की गई कार्रवाई