ऋषिकेश। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के उत्तराखंड आगमन पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश में लोकसभा अध्यक्ष से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने पुष्प गुच्छ भेंट कर लोकसभा अध्यक्ष का स्वागत किया।
बता दें कि लोकसभा अध्यक्ष परमार्थ निकेतन के संस्थापक चिदानंद मुनि जी महाराज के जन्म दिवस पर ऋषिकेश पहुंचे थे। इस दौरान ऋतु खंडूडी ने लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान लोकसभा अध्यक्ष एवं विधानसभा अध्यक्ष के बीच उत्तराखंड से संबंधित विभिन्न समसामयिक विषयों पर चर्चा वार्ता हुई। वहीं लोकसभा अध्यक्ष ने आहुत होने वाले बजट सत्र के संबंध में भी विधानसभा अध्यक्ष से जानकारी ली। इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल भी मौजूद थे।
More Stories
नशा तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई
शिव शक्ति पंचायती मंदिर, नथुवा वाला, देहरादून मे शिविर का आयोजन किया गया
कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर हरिद्वार पुलिस का अभियान