ऋषिकेश। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के उत्तराखंड आगमन पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश में लोकसभा अध्यक्ष से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने पुष्प गुच्छ भेंट कर लोकसभा अध्यक्ष का स्वागत किया।
बता दें कि लोकसभा अध्यक्ष परमार्थ निकेतन के संस्थापक चिदानंद मुनि जी महाराज के जन्म दिवस पर ऋषिकेश पहुंचे थे। इस दौरान ऋतु खंडूडी ने लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान लोकसभा अध्यक्ष एवं विधानसभा अध्यक्ष के बीच उत्तराखंड से संबंधित विभिन्न समसामयिक विषयों पर चर्चा वार्ता हुई। वहीं लोकसभा अध्यक्ष ने आहुत होने वाले बजट सत्र के संबंध में भी विधानसभा अध्यक्ष से जानकारी ली। इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल भी मौजूद थे।
More Stories
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना समिति की बैठक आयोजित की गई
जिला चिकित्सालय कोरोनेशन में ब्लड बैंक, निर्माण कार्य प्रारम्भ
ढाबा के संचालकों और SPO के साथ शारदीय कांवड मेला 2025 को लेकर गोष्ठी आयोजित की