July 13, 2025

मकान की छत से वन विभाग की टीम ने अजगर को रेस्क्यू किया

हरिद्वार। हरिद्वार के ऋषिकुल क्षेत्र में आज सुबह मकान की छत पर विशालकाय अजगर मिलने का मामला सामने आया। है। हालांकि सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर अजगर को रेस्क्यू किया गया।

जानकारी के अनुसार ऋषिकुल क्षेत्र में रहने वाले एक वरिष्ठ पत्रकार दीपक नौटियाल को उनके पड़ोसियों द्वारा सूचना देते हुए बताया गया कि उनके मकान की छत पर एक विशालकाय अजगर मौजूद है। नौटियाल ने इस मामले की जानकारी वन विभाग को दी तो वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को काबू कर उसे रेस्क्यू किया गया। अजगर की लम्बाई नौ फुट बतायी जा रही है।

You may have missed