November 24, 2024

उत्तरांचल पंजाबी महासभा ने हरियाली तीज पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया

हरिद्वार। उत्तरांचल पंजाबी महासभा रुड़की की ओर से हरियाली तीज पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन महानगर महिला अध्यक्षा श्रीमती पूजा नंदा के नेतृत्व में रुड़की के एक होटल में किया गया। इस कार्यक्रम में सिर्फ समाज की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

इस अवसर पर श्रीमती पूजा नंदा ने कहा कि उत्तरांचल पंजाबी महासभा ना सिर्फ पंजाबी समाज के लिए कार्य करती है, अपितु यह सर्व समाज को लेकर सामाजिक सेवा के कार्य करती है। चाहे वह मेधावी छात्रों को सम्मानित करना है या नवजात कन्याओं को सेव गर्ल चाइल्ड मुहिम के तहत सम्मानित किया जाना हो।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में हरिद्वार लोकायुक्त श्रीमती मिथिलेश तोमर जी रही। कार्यक्रम में श्रीमती रेखा निर्वाल ने सुंदर गीत गाए। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती पूजा नंदा तथा श्रीमती अर्पणा सेठी ने संयुक्त रूप से किया। श्रीमती पूजा नंदा तथा श्रीमती पूनम छाबड़ा द्वारा सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में श्रीमती दीप्ति शर्मा, आँचल त्यागी, दीक्षा, मधु, एकता, शिल्पी सभी ने सुंदर नृत्य का प्रस्तुतीकरण किया। इस अवसर पर सामाजिक विषयों पर प्रश्न पूछकर कुछ महिलाओं को पुरस्कार भी दिया गया।

कार्यक्रम में अच्छी प्रस्तुतीकरण करने पर तथा कार्यक्रम में विशेष योगदान करने पर उत्तरांचल पंजाबी महासभा के कोर कमेटी सदस्य श्री प्रदीप सचदेव, सरपरस्त श्री हरि मोहन कपूर तथा पूर्व राज्य मंत्री श्री शोभाराम प्रजापति व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता पवन तोमर द्वारा सम्मानित भी किया गया।

कार्यक्रम में भाग लेने वालों में किरण ग्रोवर, शीतल भल्ला, सपना भल्ला, दीक्षा, रीता भल्ला, सीमा अरोड़ा, अर्पणा सेठी, प्रियंका, पूजा शर्मा, सीमा धीमान, आंचल त्यागी, मंजू सिंह, सोनिया, प्रीति गुप्ता, सीमा सैनी, मंजू रावत, एकता सलूजा, रेखा निरवाल, अर्पि अरोड़ा, मीनू अग्रवाल, पूनम सैनी, रमा गुप्ता, अंशु, प्रियंका, दीप्ति मिश्रा, लक्ष्मी, आस्था त्यागी, बबली चौधरी, रीता लूथरा, चंचल छाबड़ा, चंचल लूथरा, रुचि गोयल, अनुराधा, निधि, तरु, संगीता, कविता रावत, नेहा सैनी, निधि सैनी, रश्मि भारद्वाज, चांदनी नेगी, स्वाति वर्मा, गरिमा, शिल्पी वर्मा, उमा, गीता बेदी उपस्थित रही।

You may have missed