November 22, 2024

बी0ई0जी0 आर्मी तैराक दल द्वारा कांवड़ मेले के दौरान 60 से अधिक शिवभक्त कांवडियों को डूबने से बचाया

हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय के निर्देशन, अपर जिलाधिकारी पी0एल0शाह के मुख्य संयोजन एवं नोडल अधिकारी डा0 नरेश चौधरी के संयोजन में कांवड़ मेले के दौरान बी0ई0जी0 आर्मी के तैराक दल अपनी मोटरबोटों एवं सभी संसाधनों के साथ कांवडियों की सुरक्षा के लिये गंगा के विभिन्न घाटों पर तैनात होकर मुस्तैदी से हर समय 24×7 कांवड़ियों को डूबने से बचा रहे हैं। बी0ई0जी0 आर्मी तैराक दल द्वारा कांवड़ मेले के दौरान 60 से अधिक शिवभक्त कांवडियों को डूबने से बचाया गया। अलीगढ निवासी 25 वर्षीय रोहित कुमार, सहारनपुर निवासी 19 वर्षीय अजय, हरदौई निवासी 18 वर्षीय धौनी, हापुड़ निवासी 8 वर्षीय रणवीर सिंह, बुलंदशहर निवासी 17 वर्षीय सोनु कुमार को गौ घाट और विष्णु घाट क्षेत्र से बी0ई0जी0 आर्मी तैराक दल द्वारा गंगाा में डूबने से बचाया।

साथ ही साथ प्राथमिक उपचार के दौरान गंगा में डुबने से शरीर में गये पानी को निकालकर स्वास्थय लाभ करने के बाद उन सभी कांवडियों को हिदायत दी गयी कि गंगा में सुरक्षित स्थानों में ही स्नान करें साथ ही साथ बी0ई0जी0आर्मी तैराक दल एवं रेड क्रास स्वयंसेवकों द्वारा गंगा के पुलों एवं घाटों पर पी0ए0एस0 (पब्लिक एड्रेस सिस्टम) से शिवभक्त कांवडियों को गंगा में पुलों से कूदने, गंगा के किनारे गहरे स्थानों एवं अधिक जल प्रवाह में स्नान न करने के लिये जागरूक भी किया जा रहा है तथा सभी शिवभक्त कांवडियों को गंगा किनारे रेलिंग लगे हुए स्थानों पर ही स्नान करने के लिये प्रेरित किया जा रहा है।

बी0ई0जी0 आर्मी तैराक दल कमाण्डेण्ट राजेश कुमार के निर्देशन, डिप्टी कमांडेंट संजीव पठानिया, कर्नल एस0के0 मानव, लै0 कर्नल महिप सिंह, लै0 कर्नल प्रतीक गुप्ता, मेजर एस0 चक्रवर्ती के नेतृत्व में सूबेदार खेमसिंह, नायब सूबेदार लखबीर सिंह, हवलदार अमनदीप, हवलदार बिलावल एस0 श्रेष्ठ, हवलदार हरप्रीत सिंह, हवलदार मन्दीप सिंह, हवलदार मनप्रीत सिंह,सैपर्स राहुल सिंह रावत, भाष्कर सीना, संग्राम साहु, अमूल सिंह, दीपांशु, मेघराज सिंह, रामू कुमार, रोहित द्वारा कांवड मेला क्षेत्र के विभिन्न गंगा घाटों पर शिवभक्त कांवड़ियों/श्रद्धालुओं/यात्रियों को गंगा में डूबने से बचाने के लिये तत्परता से सराहनीय कार्य किया जा रहा है।