हरिद्वार। राह चलती महिलाओ,युवतियों पर अश्लील टिप्पणी करने व छेड़छाड़ करने वाले 3 आरोपियों को ज्वालापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनो के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 294 में चालान कर दिया है।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि बीते कई दिनों से पुलिस को सूचना मिल रही थी कि कुछ आवारा व बदचलन किस्म के लोग आती जाती महिलाओ को परेशान करते है व उन पर अश्लील टिप्पणियां कर उन्हें छेड़ते है,जिससे महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है। शिकायत पर पुलिस लगातार निगरानी रख रही थी।
शनिवार पुलिस को सूचना मिली कि कुछ आवारा युवक जटवाड़ा पुल के पास नहर की पटरी पर आती जाती महिलाओ से अश्लील हरकते कर रहे है। सूचना पर चौक बाज़ार चौकी प्रभारी उप निरीक्षक सुनील रमोला कांस्टेबल सतवीर, कॉन्स्टेबल दीपक चौहान ने मौके पर पहुंचकर 3 युवकों को हिरासत में लिया और कोतवाली लेकर आईं।
पूछताछ में तीनो ने अपने नाम साकिर पुत्र हनीफ,आबाद अली पुत्र जमील अहमद व नवाब उत्तर सईद,सभी निवासी ज्वालापुर, हरिद्वार बताया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ धारा 294 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया।
More Stories
एसएसपी की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय सभागार में अपराध गोष्ठी आयोजित
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने की केदारनाथ यात्रा की समीक्षा बैठक
मा0 सीएम की इस साल न हो आईएसबीटी पर distress visit: डीएम