August 18, 2025

जिलाधिकारी पांडेय के आदेश पर अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाही जारी

हरिद्वार l जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पांडेय के आदेश के अनुपालन में अवैध खनन एवं भंडारण पर तहसीलदार भगवानपुर गिरीश त्रिपाठी के नेतृत्व में कमल राठौड़ राजस्‍व निरीक्षक और मोहित लेखपाल राजस्व विभाग और माधो सिंह और विजय सिंह खनन विभाग की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए हरीगंगा स्टोन क्रशर ,लाम ग्रंट और एस0 ए0 रावत स्टोन क्रशर , दादूबास को अग्रिम आदेशो तक सीज किया गया।