हरिद्वार l जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पांडेय के आदेश के अनुपालन में अवैध खनन एवं भंडारण पर तहसीलदार भगवानपुर गिरीश त्रिपाठी के नेतृत्व में कमल राठौड़ राजस्व निरीक्षक और मोहित लेखपाल राजस्व विभाग और माधो सिंह और विजय सिंह खनन विभाग की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए हरीगंगा स्टोन क्रशर ,लाम ग्रंट और एस0 ए0 रावत स्टोन क्रशर , दादूबास को अग्रिम आदेशो तक सीज किया गया।
More Stories
उत्तराखंड के लोकपर्व घी संक्रांति घ्यू त्यार की मेरे प्यारे प्रदेश वासियों को शुभकामनायें
हरिद्वार पुलिस की गिरफ्त में आया स्कूटी चोर
पुलिस लाइन रोशनाबाद हरिद्वार में धूम धाम से मनाई गई कृष्ण जन्माष्टमी