हरिद्वार l उत्तराखण्ड राज्य के उदीयमान खिलाड़ियों का खेल कौशल विकसित किये जाने एवं उनकी खेल गतिविधियों को बढ़ावा दिये जाने तथा उन्हें खेलों से जुड़े रहने एवं पूरे मनोयोग से खेलों में प्रतिभाग किये जाने तथा भविष्य के लिये नये खिलाड़ियों की पौध तैयार किये जाने और उन्हें भविष्य के लिये श्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में विकसित करने हेतु उत्तराखण्ड राज्य के प्रत्येक गाँव से राज्य एवं राष्ट्रीय स्तरीय खिलाड़ियों को तैयार करने के दृष्टिगत माननीय मुख्य मंत्री जी उत्तराखण्ड द्वारा प्रत्येक जनपद में प्रतिवर्ष 150-150 बालक / बालिकाओं को 1500/-रू0 प्रतिमाह मा० मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ीयों के उन्नयन योजना के अन्तर्गत 08 से 14 वर्ष तक 6 वर्गों में प्रदान किये जाने हेतु आज दिनांक 23 अगस्त 2022 को जनपद स्तरीय चयन प्रतियोगिता में 6 विकासखण्डों बहादराबाद, रूड़की, भगवानपुर, नारसन, लक्सर, खानपुर एवं नगर निगम हरिद्वार व रूड़की तथा नगर पालिका शिवालिकनगर, लक्सर, मंगलौर के बालक / बालिकाओं का चयन स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद हरिद्वार के मैदान में आयोजित किये गये। बालक वर्ग में 257 एवं बालिका वर्ग में 272 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। उक्त चयन बैट्री टेस्ट (30मी0 फ्लाइंग रन, स्टैण्डिग ब्रौड जम्प, फारवर्ड बैण्ड एण्ड रिच, 6X10 शटल रन, मैडीसीन बॉल थ्रो, 600मी0 दौड़) एवं उनकी दक्षता की योग्यता के आधार पर लिया गया। उक्त चयन में श्रेष्ठता के आधार पर प्रत्येक वर्ग में 25 बालक एवं 25 बालिकाओं को खेल छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी। आज के चयन प्रक्रिया को सम्पन्न कराने में श्री प्रदीप कुमार उपक्रीडा अधिकारी हरिद्वार, श्री मुकेश भट्ट जिला युवा कल्याण अधिकारी, श्रीमती शिखा बिष्ट, श्री अनुराग राठी, सहायक प्रशिक्षक श्रीमती पूनम मिश्रा क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, श्री शिव प्रसाद सेमवाल, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा, श्री विशाल चौधरी, श्री नवीन चौहान, श्री अशोक कुमार, श्री गौरव कुमार, श्री किशन सिंह मेहर, श्री राजेश मल्लाह, श्री करूणानिधि पाण्डे, श्री सोहनवीर सिंह, श्री शुभम बोहरा, श्रीमती राधिका कुशवाहा, कु० ईशा सैनी, श्री आशीष कुमार शर्मा, श्री अनुराग धमान्दा श्री विक्रम सिंह, श्री बालेश, श्री अंजेश, श्री धर्मवीर, श्री आलोक व शिक्षा विभाग के विभाग के विभिन्न विद्यालयों के व्यायाम शिक्षक उपस्थित थे।
यह जानकारी श्री आर. एस. धामी, जिला क्रीड़ा अधिकारी ने दी l
More Stories
जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत
शाह ने विकासखण्ड डोईवाला के अन्तर्गत स्थापित उत्तरा एम्पोरियम एवं आई०टी०डी०ए० ग्रोथ सेन्टर ऋषिकेश का भ्रमण किया
यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी – मुख्यमंत्री