हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में एक सप्ताह पूर्व बदमाशों ने पिरान कलियर शरीफ के सेवादार को गोली मार बाइक, मोबाइल और नकदी लूट लिया था। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से लूटी गई बाइक, तमंचा, कारतूस, मोबाइल और नकदी बरामद किया है।
बता दें कि 19 अगस्त की रात कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में बदमाशों ने कलियर शरीफ दूध लेकर जा रहे है, तभी रास्ते में सेवादार अताउल रहमान को गोली मार दी। साथ ही बदमाशों ने उसका मोबाइल, बाइक और नकदी लूट लिया। जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. घायल अवस्था में अताउल को पुलिस ने जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां से उसको एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया। इन हमलावरों को पकड़ना कोतवाली रानीपुर पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती थी। रानीपुर पुलिस और एसओजी ने मिलकर बुधवार देर रात घटना को अंजाम देने वाले तीनों आरोपी राहुल कश्यप, गोल्डी सिंह और प्रयास मीणा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर लूटी गई बाइक, मोबाइल और नकदी बरामद कर लिया। बता दें कि पुलिस से बचने के लिए इन आरोपियों ने बाइक को एक सुनसान इलाके में खड़ा किया था। जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। इनमें से राहुल कश्यप और गोल्डी सिंह जिला सहारनपुर के रहने वाले हैं. जबकि प्रयास मीणा राजस्थान का रहने वाला है।
More Stories
मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के निर्माण प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक
धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर