हरिद्वार। हरिद्वार के थाना सिडकुल में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। सिडकुल थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर मुजफ्फरनगर में दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया, जिसके बाद लड़की को गाड़ी से फेंककर आरोपी फरार हो गए। पीडि़ता की मां ने पुलिस को इस संबंध में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार सिडकुल क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को शिकायत देकर बताया की उसकी नाबालिग बेटी की दोस्ती कुछ समय पूर्व फेसबुक के माध्यम से रितिक बालियान निवासी पुर बालियान निवासी मंसूरपुर मुजफ्फरनगर यूपी से हो गई थी। आरोप है कि बातचीत होने पर कुछ समय पूर्व रितिक ने उसकी बेटी को मिलने के लिए बुलाया। वह उसकी बेटी को कार में बैठाकर अपने साथ ले गया। इसके बाद उसने उसका अश्लील वीडियो बनाया। आरोप है कि युवक लगातार वीडियो एवं फोटो वायरल करने की धमकी देकर कई बार हरिद्वार के होटलों में नाबालिग को ले गया। जहां उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया गया।
बीते 18 अगस्त को शादी का झूठा झांसा देकर उसे अपने मामा के घर गाजियाबाद ले गया। इसके बाद 22 अगस्त को उनकी बेटी को लेकर मंसूरपुर में अपने जीजा के घर गया। यहां भी उससे दुष्कर्म किया गया। आरोप है की वापस आने के दौरान मंगलौर में गंगनहर पुल के पास रितिक बालियान ने उसकी बेटी को चलती कार से फेंक घ्दिया। किसी को भी इसके बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। किशोरी को सड़क पर बदहवास हालत में पड़ा देखकर लोगों ने परिजनों को सूचना दी। तब उन्हें घटना का पता चला। थाना प्रभारी निरीक्षक सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिये गए है।
More Stories
मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन ने राज्य से संबंधित प्रकरण में कैबिनेट सचिव तथा भारत सरकार के विभिन्न सचिवों से भेंट की
मुलजिम फरार फरार प्रकरण में कप्तान का हार्डकोर एक्शन
SSP हरिद्वार के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर के निर्देशन में अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम/एमबी एक्ट में की गई कार्रवाई