
हरिद्वार: उप जिलाधिकारी सुश्री संगीता कनौजिया, जो लक्सर में एक सड़क दुर्घटना में विगत कई दिनों पूर्व गंभीर रूप से घायल हो गयीं थीं, जिनका इलाज एम्स ऋषिकेश में चल रहा था, जिनका निधन दिनांक 08 सितम्बर,2022 को हो गया था। आज खड़खडी श्मशान घाट पर पूरे विधि-विधान के साथ उनकी अन्त्येष्टि की गयी।
उप जिलाधिकारी सुश्री संगीता कनौजिया की अन्तिम यात्रा में श्री गिरधारी सिंह रावत, सचिव लो0से0आ0, श्री उदय सिंह राणा, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) श्री पी0एल0 शाह, सिटी मजिस्ट्रेट श्री अवधेश कुमार सिंह, एमएनए श्री दयानन्द सरस्वती, एसडीएम श्री पूरण सिंह राणा, एसडीएम लक्सर श्री गोपाल राम बिनवाल, एसडीएम भगवानपुर श्री वैभव गुप्ता, सुश्री शालीन मौर्य, सर्वश्री पंकज राजपूत, नवीन मोहन, जितेन्द्र राजपूत, नारायण चरण तिवारी सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी, परिजन,सम्बन्धीजन शामिल हुये तथा नम आखों से सभी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

More Stories
मकर संक्रांति स्नान पर्व पर आज साय आरती दर्शन तक 4 लाख 90 हजार श्रद्धालु गणों द्वारा स्नान कर अपने-अपने गंतव्य को प्रस्थान किया
लखनऊ में उत्तरायणी कौथिग में बोले मुख्यमंत्री धामी: संस्कृति, विकास और विरासत के साथ आगे बढ़ रहा उत्तराखंड
नीति आयोग की निर्यात तैयारी सूचकांक 2024 में उत्तराखंड अव्वल