
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं। राजनाथ सिंह के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सीएम धामी समेत कई दिग्गजों ने उनका जोरदार स्वागत किया। जिसके बाद उनका काफिला देहरादून के लिए रवाना हो गया।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। जहां बीजेपी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। राजनाथ सिंह देहरादून में मौजूद रक्षा मंत्रालय के निजी कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज देहरादून गढ़ी कैंट में मौजूद आर्मी गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। 5 अक्टूबर को सुबह राजनाथ सिंह बदरीनाथ धाम पहुंचेंगे।
इस दौरान वो उत्तराखंड में चीन सीमा पर स्थित अग्रिम चौकी पर सेना व आईटीबीपी के जवानों के साथ विजयदशमी मनाएंगे। वहां से लौटने के बाद जौलीग्रांट एयरपोर्ट से वह दिल्ली वापस रवाना होंगे। बताया जा रहा है कि देहरादून आर्मी एरिया में सेना के एक कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल होने के लिए देहरादून आए हैं। इस दौरान उनकी पब्लिक मीटिंग और पार्टी पदाधिकारियों से बैठक प्रस्तावित नहीं है।

More Stories
मकर संक्रांति स्नान पर्व पर आज साय आरती दर्शन तक 4 लाख 90 हजार श्रद्धालु गणों द्वारा स्नान कर अपने-अपने गंतव्य को प्रस्थान किया
लखनऊ में उत्तरायणी कौथिग में बोले मुख्यमंत्री धामी: संस्कृति, विकास और विरासत के साथ आगे बढ़ रहा उत्तराखंड
नीति आयोग की निर्यात तैयारी सूचकांक 2024 में उत्तराखंड अव्वल