November 22, 2024

नगर निगम की स्लेज फॉर्म की भूमि मेडिकल कॉलेज के लिए आवंटित को बना दिया कूडे़ का डंपिंग जोन

लोगों ने कूड़ा डालने को लेकर विरोध जताते हुए नगर निगम के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी 

हरिद्वार।

जगजीतपुर स्थित नगर निगम की स्लेज फॉर्म की भूमि मेडिकल कॉलेज के लिए आवंटित की गई थी। लेकिन मेडिकल कॉलेज तो बना नहीं उल्टा इसे कूडे़ का डंपिंग जोन बना दिया गया है। इसको लेकर क्षेत्रवासियों में भारी नाराजगी है। लोगों ने कूड़ा डालने को लेकर विरोध जताते हुए नगर निगम के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है। नगर निगम हरिद्वार में मेयर एवं विधायक कि आपसी खींचतान का खामियाजा स्थानीय निवासियों को भुगतना पड़ रहा है। अधिवक्ता प्रशांत राजपूत ने बताया कि नगर निगम द्वारा हरिद्वार में मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए जगजीतपुर स्थित स्लेज फार्म की भूमि आबंटित की गई थी। लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के चलते यह डंपिंग जोन में तब्दील हो गई है। कूड़े के ढेर से उठने वाली बदबू से लोगों का जीवन नारकीय हो गया है।

इसके चलते स्थानीय लोगों में खासी नाराजगी व्याप्त है। लोगों ने कूड़ा डालने का विरोध करते हुए नगर निगम के खिलाफ उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। लोगों का कहना है कि अगर भविष्य में इस स्थान कूडा़ डाला गया तो वे इसका विरोध करेंगे। जरूरत पड़ने पर उग्र आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।

You may have missed