हरिद्वार। जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण श्री विनय शंकर पाण्डेय के आदेशों के क्रम में हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा लगातार कई अवैध सम्पत्तियों को सील करने, अवैध निर्माण को ढहाने तथा अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करने की कार्रवाई जारी है। उसी सिलसिले में सोमवार को भी अवैध निर्माण/कालोनी को सील करने की कार्रवाई की गयी।
सचिव हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण श्री उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि आज बहादराबाद व ज्वालापुर क्षेत्र के अर्न्तगत श्री मेहरबान द्वारा निकट 45 मीटर रोड सलेमपुर बहादराबाद हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी(यमनोत्री एन्कलेव/सांई एन्कलेव), श्रीमती सोनिया द्वारा आवास विकास कालोनी शिवालिक नगर हरिद्वार में निर्मित व्यावसायिक निर्माण को सील किया गया । साथ ही कनखल क्षेत्र के अर्न्तगत श्री मोहन करूड़ा द्वारा सज्जनपुर पीली जिला हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी एवं हितबद्ध व्यक्ति/दिल्ली वाले द्वारा किए गए अवैध निर्माण को अवर अभियन्ता श्री त्रिपन सिंह पंवार, अवर अभियन्ता श्री आकाश जगूडी, क्षेत्रीय सुपरवाइजर व स्टाफ की टीम द्वारा सील करने की कार्रवाई की गयी।
जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष एचआरडीए ने कहा है कि भविष्य में जो भी अवैध प्लाटिंग/अवैध निर्माण आदि में लिप्त पाये जायेगे, उनके खिलाफ इसी तरह नियमानुसार सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।
More Stories
एसएसपी की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय सभागार में अपराध गोष्ठी आयोजित
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने की केदारनाथ यात्रा की समीक्षा बैठक
मा0 सीएम की इस साल न हो आईएसबीटी पर distress visit: डीएम