हरिद्वार l निदेशालय अर्थ एवं संख्या, देहरादून द्वारा राष्ट्रीय इंटर कालेज रोहालकी किशनपुर विकास खंड बहादराबाद में सतत विकास लक्ष्यों के प्रचार प्रसार के लिए “सतत विकास लक्ष्य जागरूकता कार्यक्रम” विषयक एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजित की गई।
कार्यशाला में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सुश्री नलिनी ध्यानी ने सतत विकास लक्ष्यों के सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी। इसके पश्चात एसडीजी(सतत विकास लक्ष्य) के संबंध में विद्यार्थियों का एक टेस्ट लिया गया।
कार्यशाला में अपर जिला संख्याधिकारी श्री सुभाष सिंह शाक्य द्वारा दैनिक जीवन में एसडीजी(सतत विकास लक्ष्य) की उपयोगिता के संबंध में विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दी गई।
इस अवसर पर कार्यशाला में अपर जिला संख्याधिकारी श्री नवीन चौहान, प्रधानाचार्य श्री सत्यपाल सिंह चौहान, विद्यालय की प्रबंध कार्यकारिणी के अध्यक्ष श्री जयंत चौहान, ग्राम प्रधान श्री विकास चौहान, महेश चौहान, दीपू चौहान आदि उपस्थित रहे।
More Stories
राष्ट्रवादी पसमांदा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने किया वक्फ कानून में संशोधन का समर्थन
अपर सचिव ऊर्जा एवं माध्यमिक शिक्षा रंजना ने आंगनबाड़ी केंद्रों एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय बौंगला व विभिन्न स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया
दिग्गज अभिनेता श्री मनोज कुमार जी के निधन पर परमार्थ निकेतन में विशेष यज्ञ कर अर्पित की भावभीनी श्रद्धाजंलि