November 23, 2024

सतत विकास लक्ष्य जागरूकता कार्यक्रम पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

हरिद्वार l निदेशालय अर्थ एवं संख्या, देहरादून द्वारा राष्ट्रीय इंटर कालेज रोहालकी किशनपुर विकास खंड बहादराबाद में सतत विकास लक्ष्यों के प्रचार प्रसार के लिए “सतत विकास लक्ष्य जागरूकता कार्यक्रम” विषयक एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजित की गई।

कार्यशाला में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सुश्री नलिनी ध्यानी ने सतत विकास लक्ष्यों के सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी। इसके पश्चात एसडीजी(सतत विकास लक्ष्य) के संबंध में विद्यार्थियों का एक टेस्ट लिया गया।

कार्यशाला में अपर जिला संख्याधिकारी श्री सुभाष सिंह शाक्य द्वारा दैनिक जीवन में एसडीजी(सतत विकास लक्ष्य) की उपयोगिता के संबंध में विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दी गई।

इस अवसर पर कार्यशाला में अपर जिला संख्याधिकारी श्री नवीन चौहान, प्रधानाचार्य श्री सत्यपाल सिंह चौहान, विद्यालय की प्रबंध कार्यकारिणी के अध्यक्ष श्री जयंत चौहान, ग्राम प्रधान श्री विकास चौहान, महेश चौहान, दीपू चौहान आदि उपस्थित रहे।

You may have missed