एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वाहन चालक कार में अकेला था। वो ज्वाल्पा से अपने गांव कोलड़ी जा रहा था। घटना मंगलवार देर रात की है। घटना पौड़ी तहसील क्षेत्र की है।
ज्वाल्पा-सीकू-पौड़ी मोटर मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर करीब गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी देते हुए क्षेत्र के राजस्व उपनिरीक्षक एस हुसैन ने बताया कि मंगलवार बीती देर रात को ज्वाल्पा से कोलड़ी जा रही एक अल्टो कार चोरकंडी पट्टी के खातस्यूं के समीप अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।
हादसे में खातस्यूं पट्टी कोलड़ी गांव निवासी 48 साल के जयेंद्र सिंह पुत्र बेलम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। बताया कि दुर्घटना की सूचना पाकर आसपास के ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर उसे बाहर निकाला। चालक को अस्पताल पहुंचाया गया। डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
More Stories
मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अन्तर्गत जनपद स्तरीय चयन ट्रायल जारी
मुख्यमंत्री ने देहरादून में संविधान निर्माता भारतरत्न डॉ. भीम राव अम्बेडकर के “सम्मान अभियान” के सम्बन्ध में आयोजित प्रदेश कार्यशाला में प्रतिभाग किया
सुरक्षित, सुगम और सुव्यवस्थित चारधाम यात्रा के लिए शासन – प्रशासन ने कसी कमर