हरिद्वार। ट्रांसपोर्ट कंपनी के कर्मचारियों ने दो शातिर चोरों को एक वाहन से डीजल चोरी करते रंगे हाथों पकड़ लिया। पहले तो मौके पर ही जमकर उनकी पिटाई की। उसके बाद सिडकुल थाना पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ करने में लगी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात ट्रांसपोर्ट कंपनी के कर्मचारियों ने संधू मार्केट के पास खड़े ट्रकों से डीजल चोरी करते दो लोगों को रंगे हाथों दबोच लिया। बताया जा रहा है कि लोगों ने इन दोनों की मौके पर ही पहले तो जमकर पिटाई की, फिर सिडकुल थाने लेकर आए।
पूछताछ में पता चला है कि योगेंद्र निवासी बिजनौर उत्तर प्रदेश और गुरप्रीत सिंह निवासी बैरियर नंबर 6 रानीपुर का रहने वाला है। थाना प्रभारी निरीक्षक सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया कि पूर्व में भी इस तरह की शिकायतें सामने आ रही थी, जिसमें अज्ञात चोर लोगों के वाहनों से न केवल बैटरी चोरी कर रहे थे, बल्कि गाडियों से तेल भी साफ कर रहे थे। पुलिस को इन शातिर चोरों की काफी दिन से तलाश थी। लोगों द्वारा पकड़कर इन दोनों को सिडकुल थाने लाया गया है। पकड़े गए शातिरों से पूर्व में की गई सभी चोरियों के बारे में पूछताछ की जा रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पूछताछ के बाद ही इनका संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
More Stories
एस0पी0 जीआरपी तृप्ति भट्ट के नेतृत्व में सक्रिय है जीआरपी पुलिस
परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी, सड़क परिवहन, राजमार्ग व जहाजरानी मंत्री, भारत सरकार, श्री नितिन गडकरी जी और पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव जी की दिल्ली में हुई विशेष भेंटवार्ता
गंगा में बहने से चार शिवभक्तों को SDRF टीम ने बचाया