हरिद्वार। स्पोर्ट स्टेडियम रोशनाबाद में खेल महोत्सव 2022 के तीसरे दिन अंडर-17 आयु वर्ग के बालिकाओं की खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का परिणाम इस प्रकार रहा।
100 मीटर दौड़ में कुमारी पूजा लाल ढंग प्रथम, श्रेया यादव ज्वालापुर द्वितीय तथा प्रियांशी चौहान फेरूपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
200 मीटर दौड़ में कुमारी पूजा लाल ढंग प्रथम प्रियांशी चौहान फेरूपुर द्वितीय, सिमरन शर्मा बहादराबाद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
400 मीटर दौड़ में कुमारी आरती लाल ढंग प्रथम, दीपिका चौहान फेरूपुर द्वितीय एवं मनीषा रावत सलेमपुर तृतीय स्थान पर रही।
800 मीटर दौड़ में कुमारी विधि पाल फेरूपुर प्रथम बंसीलाल ढूंढत एवं शगुन राणा ज्वालापुर तृतीय स्थान प्राप्त किया
1500 मीटर दौड़ में कुमारी तीर्थ पाल फेरूपुर प्रथम वंदना लालढांग द्वितीय, नैंसी बहादराबाद तृतीय स्थान पर रही।
3000 मीटर की दौड़ में जिया चौहान लालढांग प्रथम रहे ।
लंबी कूद में कुमारी दीपिका फेरूपुर प्रथम, मनीषा कोटा मुरादनगर द्वितीय एवं जिया चौहान लाल रंग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उची कूद प्रतियोगिता में मनीषा कोटा मुरादाबाद ने द्वितीय एवं रवि पाल सोलंकी बहादराबाद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया चक्का फेंक प्रतियोगिता में अनुष्का नेगी जमालपुर प्रथम अलीशा सलेमपुर द्वितीय एवं जय श्री बहादराबाद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
गोला फेंक प्रतियोगिता में कुमारी आस्था बहादराबाद में प्रथम अलीशा सलेमपुर् द्वितीय एवं उर्वशी जमालपुर में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
भाला फेंक प्रतियोगिता में जोया सलेमपुर प्रथम पलक शर्मा फेरूपुर द्वितीय एवं भाविका शर्मा तृतीय स्थान प्राप्त किया। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सलेमपुर द्वितीय और औरंगाबाद की टीम ने प्रथम तृतीय स्थान प्राप्त किया।
रंग रंग प्रतियोगिता में प्रथम बहादराबाद, सलेमपुर तृतीय स्थान पर रहे। कबड्डी में प्रथम औरंगाबाद एवं बहादराबाद तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सभी विजेताओं को क्रीड़ा अधिकारी श्री राजेंद्र सिंह धामी एवं मुकेश कुमार भट्ट जिला युवा कल्याण एवं राज अधिकारी द्वारा मेडल एवं प्रमाण पत्र एवं नकद पुरस्कार की धनराशि दी गई। कार्यक्रम में श्रीमती पूनम मिश्रा क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी बहादराबाद, संजय गुप्ता ग्राम विकास अधिकारी , गंगा प्रसाद कोठारी , संजय अरोड़ा, विनोद दयाल, सचिन, दिनेश चौहान, आरती सिन्हा , लोकेश कुमार, रवि कुमार, गुलाब सिंह, अजय शर्मा, धर्म सिंह, दिनेश शर्मा, मुकेश सिंह, अंकित कुमार , राम कुमार, सुशील गिरी, नौशाद, रामजी तिवारी राखी चौहान, संजय सैनी, सुंदरलाल, मनोज मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
More Stories
अपर सचिव, ग्राम्य विकास विभाग उत्तराखंड द्वारा सिंघाड़ा प्रोसेसिंग यूनिट का निरीक्षण
अमृत सरोवर मिशन के तहत ग्राम पंचायत नेहन्दपुर सुठारी में तालाब का जीर्णाेद्धार
चेयरमैन इंडियन रेडक्रॉस उत्तराखंड प्रोफेसर (डॉ०) नरेश चौधरी को उत्कृष्ट कार्यो के लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ० धन सिंह रावत ने किया सम्मानित