हरिद्वार। भारतीय संविधान की वर्षगांठ के अवसर पर जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने रोशनाबाद कलेक्ट्रेट प्रांगण में संविधान के मूल्यों की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि हमें संविधान में निहित भावनाओं का सम्मान करना चाहिए। कहा कि 26 नवंबर 1949 को संविधान को अपनाया था, जिसे 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि आमजन नागरिकों के बीच संविधान के मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। कहा कि सभी के लिए समान नागरिकता और स्वतंत्रता की व्यवस्था की गई है। वहीं जनपद के सभी विभागीय अध्यक्षों ने अपने- अपने कार्यालयों के अधीनस्थ अधिकारियों/ कर्मचारियों को संविधान की शपथ दिलाई। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन बीर सिंह बुदियाल, एडीएम वित्त पी.एल.शाह, एसडीएम बृजेश तिवारी, व्यक्तिक सहायक सुदेश कुमार एवं कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
More Stories
नई दिल्ली स्थित उत्तराखण्ड निवास एवं उत्तराखण्ड सदन में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास एवं गरिमा के साथ मनाया गया
मुख्यमंत्री धामी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई
स्वतंत्रता दिवस के पर में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखण्ड प्रवासियों के दल ने पारम्परिक वेशभूषा में किया प्रतिभाग