हरिद्वार। जनपद के लक्सर के महेसरा गांव के एक किसान ने उसके खेत में खड़ी गन्ने और गेंहू की करीब 30 बीघा फसल को हथियारों के बल पर ट्रैक्टर से रौंदने और जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। इससे किसान को एक लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। किसान ने राजस्व प्रशासन और पुलिस से मिलकर मामले में कार्रवाई की अपील की है।
खानपुर थाने के महेशरा गांव निवासी किसान करन सिंह ने एसडीएम लक्सर गोपालराम बिनवाल से मुलाकात की। किसान ने बताया कि काफी समय पहले उसने पड़ोसी गांव बादशाहपुर के रकबे में करीब तीस बीघा खेती की जमीन खरीदी थी। राजस्व अभिलेखों में इस जमीन का मालिकाना हक उन्हीं के नाम पर दर्ज है। इस जमीन पर फिलहाल उनकी सरसों की फसल खड़ी थी।
बताया कि उसकी जमीन के पास बादशाहपुर और उत्तर प्रदेश के कुंदनपुर टीप की सीमा पर विवादित जमीन है। इस जमीन पर कुछ प्रभावशाली लोगों ने कब्जा कर रखा है। आरोप लगाया कि प्रभावशाली लोगों ने रात के समय उसकी जमीन में खड़ी फसल को ट्रैक्टर से रौंद दिया और फिर जमीन पर कब्जा कर लिया। जानकारी मिलने पर वे मौके पर पहुंचे तो दूसरे पक्ष ने उन्हें जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। किसान ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि उक्त जमीन का एक मामला कोर्ट में विचाराधीन है। जिसमें न्यायालय ने उनके पक्ष में स्थगन आदेश भी दिया है। वहीं, मामले पर एसडीएम ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
More Stories
जिला मजिस्ट्रेट एवम् जिलाधिकारी ने अन्य जनपदों / राज्यों से जनपद हरिद्वार में कुक्कुट पक्षियों/अण्डों / कुक्कुट मांस इत्यादि परिवहन कर लाये जाने पर 01 सप्ताह की अवधि तक लगाई रोक
आज 15 अगस्त में मुख्यमंत्री पदक से सम्मानित होंगे जीआरपी में तैनात इंस्पेक्टर बिपिन चंद्र पाठक
15अगस्त के पर सुरक्षा के दृष्टिगत एसएसपी हरिद्वार के*निर्देशित क्रम में शहर से लेकर देहात तक जनपद में चलाया जा रहा सघन चेकिंग अभियान