हरिद्वार। स्कूल प्रबंधक ने कक्षा तीन के बच्चे की पिटाई कर दी। जिसके बाद उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। बुधवार को अभिभावक स्कूल पहुंचे और जमकर हंगामा किया। रूड़की के थाना भगवानपुर क्षेत्र स्थित रहमान इंटर कॉलेज में कक्षा तीन के बच्चे अली की पिटाई करने के मामले में बुधवार को अभिभावकों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया।
बीते 10 दिसंबर को स्कूल के प्रबंधक ने अली की पिटाई की थी। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई थी। पहले तो उसका इलाज भगवानपुर के एक निजी अस्पताल में चलने के बाद उसको हायर सेंटर चंडीगढ़ के लिए रैफर कर दिया गया था। मंगलवार देर रात उसकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। बुधवार की सुबह परिजनों व अन्य लोगों ने स्कूल पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया।
परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधक के बच्चे को बेरहमी से पीटने से उसकी मौत हुई है। हंगामा होने की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत कराया। स्वजन शव लेकर चंडीगढ़ से भगवानपुर पहुंच रहे हैं। पुलिस का कहना है कि अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस इस संबंध में जानकारी जुटा रही है।
More Stories
जिले में 79 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
आजादी के 79वें स्वतंत्रता दिवस एवं श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन धूम धाम से मनाया
जिला मजिस्ट्रेट एवम् जिलाधिकारी ने अन्य जनपदों / राज्यों से जनपद हरिद्वार में कुक्कुट पक्षियों/अण्डों / कुक्कुट मांस इत्यादि परिवहन कर लाये जाने पर 01 सप्ताह की अवधि तक लगाई रोक