हरिद्वार। चीन में कोविड-19 महामारी ने जब से विकराल रूप लिया है तो भारत में भी बी0एफ0-7 वैरिएन्ट का डर सताने लगा। जिसके तहत भारत सरकार एवं उत्तराखण्ड सरकार तथा जिला प्रशासन ने विशेष एडवाइजरी जारी की जिसमें भीड़-भाड़ वाली जगह से बचना, जाना ही जरूरी हो तो मास्क पहने, सामाजिक दूरी का यथा सम्भव पालन करें। तथा जिसको कोविड-19 वेक्सीन की प्रीकोशन डोज(बूस्टर डोज) नहीं लगी है, ऐसे लाभार्थी प्रीकोशन डोज प्राथमिकता से लगवायें। एडवाइजरी जारी होते ही प्रीकोशन डोज से वंचित रहे लाभार्थियों में जागरूकता बढ़ी है। अधिकतर लाभार्थी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं वैक्सीनेशन सेंन्टर्स के नोडल अधिकारियों से अपनी संकाओं का निराकरण कर रहें हैं। जबकि कुछ समय से देखा गया कि वेक्सीनेशन सेंन्टर्स पर वेक्सीन लगवाने वाले लाभार्थियों में बहुत कमीं आई। और लाभार्थी लापरवाही भी करने लगे कि अब तो कोरोना समाप्त हो गया है। अब वेक्सीन लगवाने का क्या लाभ है?
ऋषिकुल जम्बो वेक्सीनेशन सेंन्टर्स के नोडल अधिकारी डा0 नरेश चौधरी ने अवगत कराया कि सेन्टर्स पर मात्र 50 डोज उपलब्ध थी। और वेक्सीन लगवाने वाले सैकड़ों से उपर थे। उपलब्ध वेक्सीन को प्राथमिकता के आधार पर लगाने के बाद, वंचित रहे लाभार्थियों को समझाया गया कि जैसे ही वेक्सीन उपलब्ध हो जायेगी, आप सभी को अवगत कराया जायेगा। और सभी लाभार्थियों को कोविड-19 वेक्सीन लगाने के लिए प्राथमिकता के आधार पर रेडक्रास की टीमें तत्पर हैं।
More Stories
मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के निर्माण प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक
धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर