हरिद्वार। आज उत्तराखंड कलेक्ट्रेट मिनिस्ट्रियल संघ के प्रांतीय महामंत्री नवल किशोर शर्मा के नेतृत्व मे मांगों का निराकरण न होने पर कलेक्ट्रेट जिला मुख्यालय सहित नगर मजिस्ट्रेट व जिले की चारों तहसीलों हरिद्वार, रुड़की, भगवानपुर, लक्सर कार्यरत कर्मचारियों द्वारा जमकर नारेबाजी की।
उनका कहना है कि कलेक्ट्रेट ढांचे के पुनर्गठन नायब तहसीलदार के पदों पर 10% पदोन्नति का कोटा कलेक्ट्रेट को विशेष विभाग का दर्जा, मुख्य एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के रिक्त पदों पर पदोन्नति एवं मुख्य प्रशासनिक अधिकारी को तहसीलदार का लिंक अधिकारी घोषित किए जाने को लेकर संगठन के कर्मचारियों ने एकत्र होकर मांगों का निराकरण न होने पर आक्रोश जताते हुए जमकर नारेबाजी की। विशेष रूप से काला फीता बांधकर विरोध जताया । साथ ही जिला संगठन द्वारा मांगों को पूरा कराए जाने हेतु एकजुट होकर प्रांतीय नेतृत्व के दिशा निर्देशों आगामी रणनीति भी तैयार की गई।
उत्तराखंड मिनिस्टीरियल कर्मचारी संघ ने कहा कि पूर्व में शासन को सौपे मांग पत्र के अनुरूप सभी मांगे तत्काल निस्तारित नहीं की गयी तो इससे भी ज्यादा उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष नवीन मोहन शर्मा, जिला मंत्री गौतम शर्मा , वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज राजपूत, कनिष्ठ उपाध्यक्ष प्रमोद पंत, तहसील संगठन मंत्री कुंदन सिंह, दीप्ति सहित समस्त कार्मिक उपस्थित थे।
More Stories
मुख्य विकारा अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारसन के चिकित्सालय भवन एवं परिसर का निरिक्षण किया
चारधाम यात्रा सीजन को सरल एवं व्यवस्थित तरीके से संचालन हेतु सभी अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करेंः जिलाधिकारी
मुख्य सचिव ने विभिन्न विषयों पर शहरी विकास एवं सिंचाई विभाग के साथ बैठक की