हरिद्वार। स्वामी दर्शनानन्द इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टैक्नोलॉजी संस्थान में मदर टैरेसा ब्लड बैंक -स्वामी भूमानन्द हॉस्पिटल, द्वारा ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। ब्लड डोनेशन कैम्प के कोडिनेटर पंकज चौधरी ने बताया कि ब्लड डोनेशन करने में सस्थान के छात्र-छात्राओं के साथ अध्यापकों ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर कुछ रक्तदाता तो ऐसे थे जिन्होंने पहली बार रक्तदान दिया एवं अपने को गौरान्वित महसूस कर किया । संस्थान के प्रधानाचार्य अशोक कुमार गोतम ने बताया कि इस ब्लड डोनेशन कैम्प के माध्यम से रक्त देने वालों में कीर्ति चुग, राहुल मोर्य, वीरेन्द्र नाथ राय, शादाब, पंकज चौधरी, अभिषेक कुमार, हर्ष कुमार, मोहित सिंह, विशाल चौधरी, सागर, उषा चौहान, शुभम, राहुल, प्रींस कुमार, प्रशांत, आशुतोष शर्मा, इशु रस्तोगी, अखिल वर्मा, कृशांग, श्रेया गर्ग, चेतन चौधरी, विकास यादव आदि ने रक्त-दान किया।
इस अवसर पर संस्थान की और से अनुराग गुप्ता, आशिष कुमार, वीरेन्द्र राय, अंजुम सिद्दकी, शदाब मलिक, ज्योति राजपूत, दीप्ती चौहान, उमिशा, देवेन्द्र रावत, धरणी धर वाग्ले, रितिका कौशिक, मितंाशी विश्नोई, उमेश कुमार, अनुरग राय उपस्थित रहें।
More Stories
राज्यसभा सांसद ने ली दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक
धामी सरकार का “नशा मुक्त उत्तराखंड संकल्प” होगा साकार, स्वास्थ्य विभाग ने तेज़ की कार्रवाई
जिला प्रशासन ने 24 घंटे भीतर तैयार कराया आपदाग्रस्त बटोली गांव में दूसरा वैकल्पिक रास्ता; पहले रास्ते की तुलना में छोटा है नया रास्ता