
हरिद्वार। सार्वजनिक क्षेत्र के सभी उद्यमों के बीच, डॉ. नलिन सिंघल, सीएमडी, बीएचईएल को उनके परिवर्तनकारी नेतृत्व के लिए इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईसीसी) पीएसई एक्सेलेन्स अवार्ड फॉर ‘सीईओ/सीएमडी/एमडी ऑफ द ईयर’ के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा, बीएचईएल को महारत्न सीपीएसई श्रेणी में ‘महिलाओं और दिव्यांगों के योगदान’ के लिए पीएसई एक्सेलेन्स अवार्ड प्रदान किया गया है। नई दिल्ली में आयोजित 12वें पीएसई एक्सेलेन्स अवार्ड समारोह में बीएचईएल के सीएमडी ने सुश्री रेणुका गेरा, निदेशक (आई एस एंड पी) और श्री उपिंदर सिंह मठारू, निदेशक (पावर) एवं निदेशक (मानव संसाधन) – अतिरिक्त प्रभार के साथ पुरस्कार ग्रहण किया।

More Stories
मुख्यमंत्री योगी ने राज्यमंत्री के पिता को दी श्रद्धांजलि
बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर प्रकल्प मिशन ज्ञान गंगा का शुभारंभ
मुख्यमंत्री धामी की जन-केंद्रित पहल का असर, “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” से 3.56 लाख से अधिक लोग लाभान्वित