हरिद्वार। क्षेत्र की समस्याओं को लेकर ग्राम प्रधान संघ की बैठक राजलोक कॉलोनी ग्राम प्रधान कार्यालय ज्वालापुर में ग्राम प्रधान एवं प्रतिनिधियों की हुई।
जिसमें भारी संख्या में ग्राम प्रधान एवं प्रधान प्रतिनिधियों ने भाग लिया बैठक में चर्चा के बाद यह पाया कि स्थानीय समस्याओं का अलग-अलग रूप से निराकरण बहुत कठिन है इसलिए संगठित होकर शासन एवं प्रशासन को अपनी समस्याओं से अवगत कराएंगे। जिसके मार्गदर्शन एवं संरक्षण की जिम्मेदारी खुद पूर्व परिवहन मंत्री सुरेश आर्य जी ने ली। उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि हर हफ्ते में अलग-अलग क्षेत्रों में बैठक कराई जाएगी और समस्याओं के निराकरण हेतु प्रतिनिधि मंडल शासन प्रशासन और मुख्यमंत्री महोदय से मंडल समस्याओं के निराकरण हेतु मुलाकात करेंगे। बैठक में स्थानीयजनों में इसको लेकर बहुत ही उत्साह है। इस अवसर पर संयोजक डॉ घनश्याम सिंह और सह संयोजक विजय जोकि संरक्षक और संघ के बीच संयोजन का काम करेंगे। ग्राम प्रधान सराय मनीष, सतीश कुमार प्रतिनिधि ग्राम प्रधान भगतनपुर, राकेश कुमार, पीतपुर, मोहकम- रणसुरा, किरण रानी-मुखियालि, पूजा- बॉड्डा हेरी, मोनू कुमार- सेठपुर, सुशील कुमार -बक्कनपुर, अरुण कुमार, देशराज-जस्सावाला आदि भारी संख्या में मौजूद रहे।
More Stories
जिले में 79 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
आजादी के 79वें स्वतंत्रता दिवस एवं श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन धूम धाम से मनाया
जिला मजिस्ट्रेट एवम् जिलाधिकारी ने अन्य जनपदों / राज्यों से जनपद हरिद्वार में कुक्कुट पक्षियों/अण्डों / कुक्कुट मांस इत्यादि परिवहन कर लाये जाने पर 01 सप्ताह की अवधि तक लगाई रोक