हरिद्वार। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की (आईआईटी रुड़की) ने एक और उपलब्धि हासिल की है। डीआरडीओ भवन नई दिल्ली में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा आयोजित डीआरडीओ-एकेडेमिया कॉन्क्लेव में प्रोफेसर रमेश चंद्र, इंस्टीट्यूट इंस्ट्रूमेंटेशन सेंटर, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की, को सम्मानित किया गया।
आयोजन के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ के लिए प्रौद्योगिकी विकसित करने में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए आईआईटी रुड़की के प्रोफेसर को सम्मानित किया। प्रो. रमेश चंद्र और उनके समूह ने नौसेना पनडुब्बियों में उपयोग किए जाने वाले संरचनात्मक घटकों के कार्य जीवन को बेहतर बनाने के लिए हाइड्रोफोबिक, वैकल्पिक रूप से पारदर्शी, कठोर एवं संक्षारण प्रतिरोधी कोटिंग्स को डिजाइन और विकसित किया, जिससे भारतीय नौसेना बलों को काफी मदद मिलेगी।
More Stories
स्थानान्तरण पर रवाना हुए निरीक्षक अभिसूचना
साइबर अपराध और नशा उन्मूलन के लिए हरिद्वार पुलिस का सतत् प्रयास जारी
मुख्यमंत्री ने दून विश्वविद्यालय, देहरादून में आयोजित इंडियन एसोसिएशन ऑफ सोशल साइंस इंस्टीट्यूशंस के 24वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ किया